दड़वल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवक एवं गौभक्तदयालु श्री राजेश पुरोहित इंदौर (गुड़ला) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि श्री माँ कालिका मंदिर दड़वल में नवनिर्मित दरवाजा एवं सीढ़ी के प्रतिष्ठा के मांगलिक दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन आज दिनांक 12 जुलाई 2025 शनिवार को रात्रि जागरण एवं दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को हवन प्रात : 9.00 बजे से तथा प्रतिष्ठा श्रावण वदी 13 जुलाई 2025 को प्रात : 11.00 बजे और महाप्रसादी दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को प्रात 11.00 बजे से आयोजित की गई हैं. आयोजन में आप सभी परिजनों के साथ सादर आमंत्रित हैं.
आयोजक : श्री नरेन्द्र पिता शंकरलाल जोशी, जमना-नरेन्द्र जोशी, समता-विकास जोशी, रूचि-विशाल जोशी, चरण रूद्वाक्ष जोशी, सोहम जोशी एवं समस्त जोशी परिवार दड़वल ने श्री माँ कालिका मंदिर दड़वल के नवनिर्मित दरवाजा एवं सीढ़ी के प्रतिष्ठा मांगलिक कार्यक्रम में आप सभी लाभार्थी एवं आयोजनकर्ता एवं व्वस्थापक जय भवानी मित्र मंड़ल एवं समस्त ग्रामवासी दड़वल ने की.