एप डाउनलोड करें

राष्ट्रीय सेवा योजना का छठा दिन...विशेष शिविर ऐतिहासिक रहा

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ...✍ Updated Wed, 09 Jan 2019 07:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रतियोगिता वर्ग में नीलेश पालीवाल प्रथम, लोकगीत गायन में विष्णु पालीवाल एवं प्रीति पालीवाल द्वितीय

राजसमंद। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाई के स्वयंसेवक सेविकाओं को सार्वजनिक स्थान राजसमंद की ऐतिहासिक नौचौकी पाल ले जाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार पूर्बिया ने पालीवाल वाणी को बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झील सरंक्षक, पर्यावरणवादी श्री दिनेश श्रीमाली थे।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि श्री दिनेश श्रीमाली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुआ कहा की पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है। प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यताका अंत दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता पक्ष वर्ग में प्रथम नीलेश पालीवाल, द्वितीय हीरा सिंह, पक्ष वर्ग में प्रथम केसर सिंह, द्वितीय पवन दास रहे। कार्यक्रम के तीसरे चरण में लोक गीत गायन प्रतियोगिता हुई। जिसमें छात्र वर्ग में प्रथम सुरेंद्र सिंह सोलंकी, द्वितीय स्थान पर विष्णु पालीवाल ओर राहुल जोशी रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम पल्लवी श्रीमाली, द्वितीय स्थान पर प्रीति पालीवाल रही। छात्रसंघ अध्यक्ष श्री किशन गुर्जर के दिशा निर्देश में विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा इखटा करके जलाया ओर पाल पर सफ़ाई की गई। इस अवसर पर सर्वश्री महाविद्यालय की छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विभा शर्मा, बृजेश बसोतिया, एनएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक नीलेश पालीवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष किशन गुर्जर, उपाध्यक्ष दिनेश कुमावत, संयुक्त सचिव साक्षी श्रीमाली, खेल मंत्री जयेश पालीवाल, सांस्कृतिक मंत्री निशांत श्रीमाली, साहित्यक मंत्री दिनेश नाथ योगी सहित कॉलेज स्टाफ सभी स्वयंसेवक सेविकाएँ मौजूद थी। उक्त जानकारी श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।


● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Devnarayan Paliwal-Kamlesh Paliwal ...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next