उथनोल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हीरालाल पिता ब्रह्मलीन श्री शिवलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार दोहपर 1 : 00 बजे निज निवास ग्राम. उथनोल जिला राजसमंद से ग्राम. उथनोल मुक्तिधाम जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री नंदकिशोर गंगाराम जी दवे (ग्राम. बामन टूंकड़ा) ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.