बाँसवालियो का गुड़ा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बाँसवालियो का गुड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री केशुलाल पिता लेहरुलाल जी बागोरा का आज दिनांक 10 अगस्त 2020 सोमवार को निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4.00 बजे निजि निवास से प्रस्थान होकर बाँसवालियो का गुड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम दाह संस्कार किया गया। आप सर्वश्री भीमशंकर बागोरा, अर्जुन बागोरा के पूजनीय पिताजी, किशनलाल बागोरा के बड़े भाई साहब, मांगीलाल बागोरा, सुरेश बागोरा के काकाजी एवं ओमप्रकाश जी, जगन्नाथ जी, ललित पुरोहित (गुड़ला), भारत दवे के ससुरजी थे।
● सपंर्क सूत्र : संवाद 9610815971
● श्रद्वाजंलि : समाजसेवी श्री केशुलाल जी बागोरा को पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी बाँसवालियो का गुड़ा़, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर News Update : paliwalwani.com लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406