धोईन्दा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के ऊर्जावान समाजसेवी श्री बंसीलाल पिता प्यारेलाल जी पालीवाल-केबल वाले (ग्राम. धोईन्दा) का आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 रविवार को असामयिक निधन हो गया. आज दिनांक 25 अप्रैल 2021 को धोईन्दा जिला राजसमंद, राजस्थान मोक्षधाम पर अंतिम दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप श्री राहुल पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी नागदा ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री राजेश नागदा इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी. पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री खुश जोशी-बिजनोल एवं श्री चंद्रशेखर बागोरा-भोपाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
● हीरे जैसा बेटा खो दिया : उल्लेखनीय है कि श्री बंसीलाल पालीवाल अपनी बच्ची की शादी की तैयारी में लगे हुए थे. अचानक बुखार आया...इलाज के दौरान आपका निधन हो गया. श्री बंसीलाल जी के निधन से मां भारती ने अपना सुयोग्य, हीरे जैसा बेटा खो दिया. असामयिक निधन पर पालीवाल समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️