दड़वल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी दड़वल की हंसमुख प्रतिभाशाली मातृशक्ति श्रीमती मंजू देवी धर्मपत्नी श्री लक्ष्मीकांत जोशी का आज दिनांक 12 मई 2021 को आकस्मिक श्रीजी शरण हो गया. जिनका आज दिनांक 12 मई 2021 को दड़वल मुक्तिधाम पर सुबह दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री आनंद जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी हीरालाल जोशी-दडवल, रमेश पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● अस्थि संचय : दिनांक 14 मई 2021 शुक्रवार को सुबह अस्थि संचय (तीसरा) का कार्यक्रम दड़वल जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज इंदौर, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंडल, इंदौर मेरी पहचान, पालीवाल वाणी समाचार पत्र शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-रमेश पुरोहित-जेतपुरा, मनीष दवे-बामन टूंकड़ा...✍️