राजसमंद : कोविशिल्ड टीका लगवाने का नया टाइम टेबल है. इसमें पहली डोज जिस भी तारीख़ को आपको लगी हो. लेकिन दूसरी डोज आपको कितनी तारीख़ को लगवानी हैं. इसकी पूरी जानकारी दी गई है. आप इसे और भी लोगों को जो आपके ग्रुप में हैं, उनकों पोस्ट करने का कष्ट करें. ताकि और लोगों को भी कोई असुविधा न हो. उक्त जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई.