एप डाउनलोड करें

राजसमंद अपडेट : उपखण्ड क्षेत्र के तीन उप्रा विद्यालय मावि में हुए क्रमोन्नत

राजसमन्द Published by: राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली सेमा Updated Sat, 26 Jun 2021 06:12 PM
विज्ञापन
राजसमंद अपडेट : उपखण्ड क्षेत्र के तीन उप्रा विद्यालय मावि में हुए क्रमोन्नत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सेमा. राज्य सरकार ने पुरे राज्य में 69 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय की श्रेणी में क्रमोन्नत करने के आदेश 25 जून 2021 को जारी कर दिए. प्रोफेसर मुकेश राही (पालीवाल) ने पालीवाल वाणी को बताया कि विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास व अनुशंसा के चलते राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा नाथद्वारा उप खण्ड क्षेत्र की खमनोर पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत राउप्रावि कामा व सतलेवा के साथ रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र के राउप्रावि जगपुरा को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नति के आदेश जारी कर इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि एवं माशि के साथ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद को दिशा निर्देश प्रदान कर दिए हैं. श्री मुकेश राही ने आगे बताया कि क्रमोन्नत विद्यालयों में नवीन सत्र 2021-22  में विद्यार्थियों को प्रवेश देकर शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली सेमा...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next