एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज 24 श्रेणी की आवश्यक बैठक चारभुजा में आज

राजसमन्द Published by: Devakishan paliwal-Devnarayan Paliwal... ✍ Updated Sun, 03 Nov 2019 07:27 AM
विज्ञापन
पालीवाल समाज 24 श्रेणी की आवश्यक बैठक चारभुजा में आज
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के सयुंक्त मंत्री श्री जगदीश पालीवाल (केलवा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि 24 श्रेणी पालीवाल सेवा समिति खमनोर के समस्त सदस्यों, पूर्व और वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक चारभुजा स्थित पालीवाल समाज की धर्मशाला में आज 3 नवंबर 2019 को सुबह 11.00 बजे, समाज के अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिसमें समाज के वॉलीवाल प्रतियोतिगता, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह और धर्मशाला में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, कलश, ध्वजा, ध्वजादंड स्थापना के आयोजन की तैयारी के संबंध में विस्तार से रूप रेखा बनाने पर चर्चा की जाएगी। जिसमें आप सभी समाज के सदस्यों की उपस्थिति सादर आमंत्रित है, अतः बैठक में पधारकर मार्गदर्शन कर सहयोग प्रदान करें। आपके पधारने का हार्दिक धन्यवाद और आभार...। उपरोंक्त जानकारी श्री जगदीश पालीवाल (केलवा) ने पालीवाल वाणी को दी।
!! निवेदक !!
समस्त 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति, खमनोर के सदस्य व पदाधिकारी
● प्रतियोगिता संचालन समिति से संपर्क कीजिए ●
● श्री शंकरलाल जोशी-प्रतियोगिता संयोजक
● श्री राजेश पालीवाल मंडा सहसंयोजक (जावद, धोइंदा, मंडा, भगवानदा)
● श्री ख्यालीलाल जी तासोल (तासोल पर्वतखेड़ी, भाणा, वागडोला, खांखला-1, खांखला-2)
● श्री मनोहर जी चारभुजा (चारभुजा, टाडावाडा, मोराना, रिंछेड, रूढ़, माची की भागल, थुरावड़, काकरवा)
● श्री भगवतीलाल जी धर्मेटा (मोरवड़, पिपलांत्री, मुंडोल, बोरज खेड़ा)
● श्री विनोदजी साकरोदा (साकरोदा, सालोर, फतहनगर, चंगेडी, थामला, पोखर जी का खेड़ा, उथनोल)
● श्री सत्यनारायण पालीवाल केलवा (केलवा, जनावद , वागड़, झीलोला, नांदूडा, मेरडा)
● श्री शांतिलाल जी ओडन (नाथद्वारा, ओडन, केसुली, पीपरड़ा, उदयपुर)
● श्री कमलजी कटारा खमनोर (खमनोर ,उनवास, सलोदा, खमनोर की खेड़ी, कडदा,बड़ा भाणुजा)
● श्री महेन्द्र पालीवाल (गांवगुडा, झालो की मंदार, भेंसाकमेड, ऊसर, जड़फा, समीचा)
? निवेदक :- 24 श्रेणी पालीवाल समाज बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन समिति, रिंछेड
? सभी से निवेदन है कि इस नंबर पर व्हाट्सएप, ई-मेल पर मार्कशीट या जॉइनिंग लेटेस्ट भेजें

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next