एप डाउनलोड करें

Paliwal News : विधायक दीप्ती माहेश्वरी ने राजसमंद के राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी श्री मनीष दवे का किया सम्मान

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Mon, 28 Oct 2024 11:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद. (कैलाश दवे) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान गृह मंत्रालय, भारत सरकार के विशेष रूप से भेजे गए, आमंत्रण पर राजसमंद के राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी ग्राम. बामन टुंकड़ा एवं पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री मनीष दवे को गृह मंत्रालय के आमंत्रण पत्र प्राप्त होने पर कार्यक्रम में भाग लिया. 

श्री मनीष दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि गृह मंत्रालय ने विशेष रूप से मुझे निमंत्रण भेजा, जो मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य बात रही. आप ने 23 अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस 2024 की कार्यशाला में भाग लेकर अपने विचार रखे.  

गृह मंत्रालय भारत सरकार की आपदा प्रबंधन कार्यशाला में भाग लेकर लौटने पर स्थानीय विधायक दीप्ती माहेश्वरी ने अपने निज निवास पर बुलाकर स्वागत अभिनंदन किया. साथ ही विधायक माहेश्वरी ने श्री मनीष दवे से कार्यशाला के बारे जानकरी लेते हुए कहा की ये हमारे राजसमंद के लिए गर्व की बात हैं, में ढेर सारी शुभकामनायें देती हूँ. मनीष दवे वहाँ से जो सीखकर आये है, वो राजसमंद के विकास में बहुत काम आएगा. 

सुबह 10.00 बजे से रात 9.00 बजे तक “एक लचीले भविष्य के लिए अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना“ विषय पर डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित हुईं. इस दौरान पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, मुरारी आशिया, भेरूलाल जोशी आदि मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next