एप डाउनलोड करें

Paliwal News : बड़ी मोरवड़, छोटी मोरवड़, धर्मेटा गाँव की मेजबानी में 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी आयोजित : 10 नवम्बर को होगा रंगारंग आगाज

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Fri, 08 Nov 2024 11:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जहाँ कम वहाँ हम की भावना से कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं में जुटने की अपील : मांगीलाल पालीवाल

200 कार्यकर्ताओ को दी व्यवस्था की जिम्मेदारी 

नीलेश पालीवाल 

राजसमंद. जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गाँव छोटी मोरवड़ में 10 नवंबर 2024 को बड़ी मोरवड़, छोटी मोरवड़, धर्मेटा गाँव की मेजबानी में समाजस्तरीय 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयोजन में 52 गाँवो की 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी।

सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल के निर्देशन में बैठक आयोजित कर समाज के 200 से अधिक कार्यकर्ताओ को विभिन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रदान की गई। जनरल अंपायर राजेश पालीवाल मंडा ने बताया टाई शनिवार को डाली जाएगी। इस वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी. जिसमें शूटिंग वर्ग, समेसिंग वर्ग सहित युवाओं के बेहतर भविष्य को देखते हुए अंडर 19 वर्ग की प्रतियोगिता भी होगी।

देर रात्रि तक चलने वाले आयोजन को लेकर सभी ग्राउंड को विशेष हाईमास्क लाइटों द्वारा तैयार किया जा रहा है। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति सदस्य भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाज के युवाओं में उत्साह है। जहाँ कम वहाँ हम की भावना से कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं में जुटने का आवाहन करते हुए व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।

आयोजन से जुड़े किशन पालीवाल छोटी मोरवड़ ने बताया कि आयोजन में मेवाड़ क्षेत्र के राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में निवासरत् खिलाड़ियों के साथ साथ मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, झाबुआ, भोपाल, देवास के भी प्रवासीय समाज बंधुओ की भागीदारी रहेगी।

इस अवसर पर खेल सयोंजक दिनेश मण्डा, सह सयोजक शंकरलाल मुंडोल, ख्यालीलाल तासोल, मनोहर चारभुजा, रामरतन मोरवड़, राजेश भगवान्दा, भरत मण्डा, संजय केलवा, प्रकाश तासोल, आनंद, परमानंद, विशाल मण्डा, गिरिराज मुंडोल, श्यामसुंदर, सुंदरलाल, केशूलाल, धाराशंकर, देवनारायण पालीवाल, किशन, सत्यनारायण, प्यारेलाल, देवनारायण, मुकेश, सुरेश, विनोद, कैलाश, सोहनलाल, अरविंद छोटी मोरवड़, भेरूलाल भंवरलाल, प्यारेलाल बड़ी मोरवड़, सुंदरलाल, लक्ष्मीलाल, जगदीश, देवनारायण, लक्ष्मीनारायण, मांगीलाल, प्रकाश धर्मेटा सहित छोटी मोरवड़ से युवा योगेश, भूपेंद्र, नवीन, मोहन, हितेश, ईश्वर, रोहित, चिराग, दीपक, नरेश, बड़ी मोरवड़ से युवा नेमीचंद, गणेश, भरत, दिलीप, विष्णु, मनीष, धर्मेटा से युवा अशोक, अनिल, हितेश, अजय, मांगीलाल, रोहित सहित कई युवा व ग्रामवासी उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next