एप डाउनलोड करें

राजसमंद कांग्रेस द्वारा शहीदों को सलाम दिवस के रूप में मनाया

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal Updated Fri, 26 Jun 2020 07:23 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि स्वरूप शहीद स्मारक छाया चित्र पर पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्प अर्पित कर शांतिपूर्वक बिना नारेबाजी किये ‘‘शहीदों को सलाम दिवस’’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अध्यक्षता व जिला प्रभारी राजेन्द्र सांखला के सानिध्य में  प्रात : 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कांग्रेसजन 100 फिट स्थित शहीद स्मारक पर महात्मा गांधी के चित्र रखकर, दो मिनट का मौन रखकर पुष्पाजंलि शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने वीर शहीदों को नमन करते हुए संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों व भारतीय सेना के साथ हमेशा खड़ी थी और हमेशा साथ खड़ी रहेगी। भारत किसी भी पड़ोसी देश की नापाक हरकत को कड़ी मजबूती से जवाब देने में सक्षम हैं। विश्व मे सबसे ताकतवर सेनाओं में भारतीय सेना का भी नाम है। जिसपर हमे फक्र है। हम गांधीजी के देश के अमन शांति पसंद लोग हैं लेकिन मातृभूमि के लिए सर्वस्व बलिदान करने की भी परंपरा रही है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत, जिला महासचिव भगवत सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, जिला सचिव कूलदीप शर्मा ,नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण, जिला महामंत्री चुन्नीलाल पंचौली, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमदेवी जाट, किशन गायरी, सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, सरपंच जगदीश गुर्जर, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, नेता प्रतिपक्ष अशोक टाक, पार्षद ब्रजेश पालीवाल, नारायण सुथार, हेमन्त रजक, सुशील देवी, युवा कांग्रेस महासचिव पिरु खींची, सेवादल देवीलाल खटीक, सत्तार शाह, हिम्मत कीर, संदीप झा, मयंक भंडारी, सराफत हुसैन, हरिशंकर सेन, चंद्रपाल चौधरी, प्रमोद पालीवाल आदि कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सचिव श्री कुलदीप शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

 ? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next