खमनोर । (राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली सेमा...) महिला एवं बाल विकास विभाग, हिन्दुस्तान जिंक व जतन संस्थान के साझा प्रयासों से संचालित खुशी परियोजना के तहत गुरुवार को खमनोर ब्लाक के विभिन्न नन्दघर, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के साथ मकर संक्रांति मनाई गई। जिसमें नाच गान, सितोलिया, विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां करवाई गई। इसके साथ ही भामाशाह सहयोग से बच्चों व गृभवती धात्री माताओं के लिए गुड तिल के लड्डू, चिक्की, गजक, कम्बल, चप्पल, सेण्डल आदि वितरण किये गये। उक्त जानकारी ब्लाक समंवयक श्री प्रमोद सारण ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406