एप डाउनलोड करें

नैना के दिल में छेद के ईलाज से परिवार में छाई खुशीयां-RBSK

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat...✍️ Updated Mon, 30 Jul 2018 01:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आरबीएसके ने आसानी से हल कर दी मासूम के दिल के इलाज की मुश्किल

राजसमंद। जिले के गोवल्या गांव में 6 वर्षीय मासूम नैना के दिल में छेद के कारण वह हमेशा बीमार ही रहती जिसके कारण उसके परिवार को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसके चलते नैना विद्यालय तक नहीं जा पा रही थी। नैना के परिजनों को उसके दिल की बीमारी के बारे में पता था लेकिन महंगे ईलाज के कारण ईलाज करवा पाना संभव नहीं था। इस दौरान आरबीएसके की टीम गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के स्वास्थ्य जांच हेतु पहुंची। जहां जांच के दौरान आयुष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को नैना दिल की धडक़न असामान्यता महसूस हुई। टीम ने अध्यापकों से पूछताछ की तो अध्यापकों ने नैना के दिल की बीमारी से पीडि़त बताया। डॉ. शर्मा ने परिजनों को नैना की मेडिकल रिपोर्ट के साथ विद्यालय बुलाया। डॉ. शर्मा को नैना की मां ने उसके के ईलाज में असमर्थता जताई। टीम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी देते नैना के नि:शुल्क ऑपरेशन के बारे में बताया। नैना को उदयपुर स्थित निजी चिकित्सालय गीतांजली हॉस्पीटल में रैफर किया गया जहां कार्यक्रम के तहत मासूम नैना के हार्ट का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। आरबीएसके एडीएनओ डॉ. दीपिका दाधीच ने बताया कि अब नैना पूर्णतया स्वस्थ है तथा कुछ ही दिनों में वह विद्यालय भी जा सकेगी। नैना की मां ने आभार व्यक्त किया।
फोटो- हार्ट सर्जरी के बाद नैना का मेडिकल फॉलोअप लेती आरबीएसके एडीएनओ डॉ दीपिका दाधीच।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next