राजसमंद.
गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से श्री भभूत सिंह कितावत को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया. जगद्गुरु शंकराचार्य जी स्वामी अविमुक्ततेस्वरानंद महाराज की ओर से सभी सनातन धर्म के धर्मध्वज रक्षक, जगद गुरुओ, के शुभ आशीष ओर प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जांगिड़ के निर्देशानुसार से राजसमंद जिले के गौमाता राष्ट्रमाता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के गौ सांसद राव दरबार सिंह की अनुशंसा पर गौ जिलाध्यक्ष श्री भभूत सिंह कितावत को नियुक्त किया गया.
गौभक्त गौ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में गौभक्तों की टीम गौमाता राष्ट्रमाता घोषणा में मजबूती से अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाह करते हुए गौमाता की रक्षा करने के लिए दिन रात एक करके राजसमंद में गौमाता की सेवा ओर रक्षा के नए आयाम जल्द स्थापित होंगे. आपकी नियुक्ति पर अनेक गौभक्तों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.