राजसमंद। मेवाड समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के तत्वाधान में जिला संयोजिका श्रीमति भावना पालीवाल एंव उपसंयोजिका श्रीमति राखी पालीवाल .के सानिध्य में गायत्री शक्ति पीठ के श्री रामचंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन चौमुखी महादेव मंदिर जल चक्की कांकरोली, राजनगर में दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे बैटक आयोजन का समापन हुआ।
बैठक में समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री एच.आर. पालीवाल श्रीमति प्रेमलता पालीवाल, श्रीमति पुष्पा शर्मा, श्रीमति मीना नागदा, श्रीमति सुशीला पालीवाल, श्रीमति देऊ बाई नागदा, पुजा नागदा आदि ने भाग लिया। समिति जिला उपसंयोजिका राखी पालीवाल ने राजसमंद जिले से बायोडेटा संग्रह करके उदयपुर में दिनांक 25 अगस्त 2019 को होने वाले परिचय सम्मेलन में बायोडेटा सादर आमंत्रित किया जा रहा है। जिला संयोजिका श्रीमति भावना पालीवाल ने 11 महिलाओ की टीम शीघ्र बनाकर उनका मनोनयन करने का निर्णय लिया। ब्राह्मण समाज की मजबुत टीम बनाने का निर्णय लिया। बैठक में श्री अशोक पालीवाल, जिला संयोजक श्री राजेन्द्र प्रसाद नंदवाना ने समिति से और सदस्यो को जोडने पर जोर दिया तथा श्री छनुलाल नंदवाना ने अपनी लडकी का सामुहिक विवाह में जोडा देने कि घोषणा की। समिति प्रदेशाध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल ने समिति को संभाग स्तर पर अलग-अलग समिति संयोजक नियुक्ति करने पर जोर दिया तथा परिचय सम्मेलन के ठीक 15 दिवस में परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराकर उसकी वितरण व्यवस्था श्री एच.आर. पालीवाल को सौंपी तथा दुर-दुर के शहरो एवं समाज संस्थाओं तक पहुंचाने ओर कोरियर, डाक रजिस्ट्री का जिम्मा श्रीमति प्रेमलता पालीवाल को दिया। अधिक जानकारी के लिए किसी भी समिति के पदाधिकारीयों से संपर्क कर सकते है। श्रीमति प्रेमलता पालीवाल एवं श्री एच.आर. पालीवाल 9660983434, 9829839353 नबंर पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। उपरोंक्त जानकारी समिति संयोजिका श्रीमति भावना पालीवाल एंव उपसंयोजिका श्रीमति राखी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Lokesh Menaria...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...