एप डाउनलोड करें

शोक समाचार : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवक श्री नंदराम जी जोशी का निधन

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Mon, 25 Dec 2023 09:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेरड़ा खालसा :

पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवक श्री नंदराम जी जोशी (उम्र लगभग 81 वर्ष) का हृदय गति रुकने से आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 सोमवार को शाम 5 : 00 बजे (ग्राम. मेरड़ा खालसा जिला राजसमंद, राजस्थान) में आकस्मिक दुःखद निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 26 दिसंबर 2023 मंगलवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास ग्राम. मेरड़ा खालसा से प्रस्थान होकर मेरड़ा खालसा मुक्तिधाम जाएगी. जहां दाह संस्कार संपन्न होगा. 

आप सर्वश्री मोहन लाल जोशी, हरिशंकर जोशी के पूज्य पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश बागोरा (ग्राम. मेरड़ा) एवं इंदौर से श्री कैलाश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को दी.

!! हरि इच्छा प्रबल है !!

  • शोकाकुल : समस्त जोशी परिवार 
  • निज निवास : मेरडा खालसा जिला- राजसमंद, राजस्थान
  • मोबाईल संवाद : 9928606991
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next