बड़ा भाणुजा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बड़ा भाणुजा के समाजसेवक श्री उमाशंकर पिता हरिशंकर जी पुरोहित का कल दिनांक 20 मार्च 2025 गुरूवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 20 मार्च 2025 गुरूवार को ग्राम. बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री नरेश पुरोहित के बड़े भाई साहब एवं तिलकेश पुरोहित, चेतन पुरोहित, के पूजनीय पिताजी तथा भुपेश पुरोहित के बड़े पापाजी और दर्श पुरोहित, सारांक्ष पुरोहित के दादाजी थे. उक्त जानकारी श्री राकेश जोशी बिजनोल एवं श्री कैलाश भोलीराम जी दवे इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.