पीपरड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री चंपालाल पिता नरसिंह जी बागोरा का आज दिनांक 10 मार्च 2022 को पीपरड़ा (सौरडाई) जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 11 मार्च 2022 को निज निवास पीपरड़ा (सौरडाई) जिला राजसमंद, राजस्थान से सुबह 10 : 00 बजे मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री रोशन बागोरा, नरोत्तम बागोरा, प्रेमशंकर बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं अंबालाल बागोरा, पूर्णाशंकर बागोरा, प्रमोद बागोरा, कैलाश बागोरा, ओम बागोरा, गोविंद बागोरा, हितेश बागोरा, नितेश बागोरा के दादाजी थे. उक्त जानकारी सांवरिया रामायण मंडल के सचिव सचिन व्यास एवं नरेन्द्र बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.