एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती लेहरी बाई पालीवाल का निधन, अस्थि संचय 14 को

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal Updated Sat, 13 Feb 2021 03:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांकरोली । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी छोटी मोरवड की वरिष्ठ समाजसेविका लेहरी बाई पति ब्रह्मलीन श्री नारायण जी पालीवाल (वर्तमान कांकरोली निवासी) का कल दिनांक 12 फरवरी 2021 को कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनका अंतिम दाह संस्कार संपन्न हुआ। आप सर्वश्री प्यारेलाल पालीवाल, लीलाधर पालीवाल की पूजनीय माताजी थी। उक्त जानकारी गौसेवक श्री देवनारायण पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। 

● कार्यक्रम सूचना :  

● अस्थि संचय : दिनांक 14 फरवरी 2021 रविवार 

● नवमी स्नान : दिनांक 20 फरवरी 2021 शनिवार 

● द्वादशा धूप : दिनांक 22 फरवरी 2021 सोमवार 

● निज निवास : 100 फ़ीट रोड़, माणक नगर, कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान

● मोबाईल संवाद : 9784324715

● शोकाकुल : लक्ष्मीलाल, प्यारेलाल, नंदकिशोर, लीलाधर (पुत्र), गोवेर्धन, मुकेश, सुरेश (युवा ब्रह्मशक्ति मेंवाड के राष्ट्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी), ओमप्रकाश, अजय, संजय, सुनील (पोत्र), नक्ष, हार्दिक (पड़पोत्र) एवं समस्त छोटी मोरवड-कांकरोली पुरोहित परिवार

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406   

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next