टाड़ावाड़ा गुजरान. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी टाड़ावाड़ा गुजरान के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री रामलाल जी जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती मोतीबाई जोशी का कल दिनांक 27 अगस्त 2021 शुक्रवार को ग्राम. टाड़ावाड़ा गुजरान जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को प्रात : काल 9 : 00 बजे निज निवास टाड़ावाड़ा गुजरान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जाएगी. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान दे एवं पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री केशुलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.केशुलाल पालीवाल...✍️