बड़ी मोरवड : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी बड़ी मोरवड़ के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री भोलीराम जी पुरोहित (काका भोपाजी) की धर्मपत्नी श्रीमती मधु देवी पुरोहित (ग्राम. बड़ी मोरवड़) का कल दिनांक 28 जून .2022 मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास बड़ी मोरवड़ जिला राजसमंद, राजस्थान से सुबह 9 : 30 बजे दिनांक 29. जून 2022 को मोक्षधाम जाएगी. एवं अस्थि संग्रह दिनांक 2 जूलाई 2022 गुरुवार को प्रात : रखा गया हैं.
आप सर्वश्री भरत पुरोहित, विष्णु पुरोहित, कविता पुरोहित की पूज्यनीय माताजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी कांकरोली के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदकिशोर दवे, योगेश दवे एवं श्री किशन व्यास (मंदसौर) ने पालीवाल वाणी को दी.