सांगठकला. 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण के समाजजनों को बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवक श्री जगन्नाथ पिता ब्रह्मलीन धनरूप जी व्यास-पालीवाल (ग्राम. सांगठकला) का निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 4 जुलाई 2024 गुरूवार को शाम 4.00 बजे निज निवास सांगठकला, जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री प्रेम शंकर व्यास, पुरुषोत्तम व्यास, मोहन व्यास, सुनील व्यास, किशन व्यास के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेविका एवं मीडिया प्रभारी श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
शोककुल परिवार :
प्रेम शंकर पुरुषोत्तम, सुनील, मोहन, किशन, (पुत्र) भंवरलाल देवीलाल नारायण लाल (भतीजे) एवं सांगठकला/राजसमंद व्यास व पालीवाल परिवार