बड़ा भाणुजा :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाज सदस्यों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री दुर्गा शंकर पिता श्रीकृष्ण जी सुरावत (पालीवाल) का आकस्मिक दुःखद निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम शवयात्रा निज निवास ग्राम. बड़ा भाणुजा जिला राजसमंद, राजस्थान से आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को सुबह 11ः 00 बजे प्रस्थान करते हुए बड़ा भाणुजा मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री बंसीलाल पालीवाल (चंदू), गजेंद्र पालीवाल के भाई थे. उक्त जानकारी सुरत के समाजसेवी श्री घनश्याम सुरावत (पुरोहित) ने पालीवाल वाणी को दी.