एप डाउनलोड करें

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा में हर्षोउत्साह के साथ वार्षिकोत्सव मनाया

राजसमन्द Published by: पप्पू लाल कीर राजसमंद Updated Tue, 09 Mar 2021 02:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जेतपुरा । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, जेतपुरा ब्लाक आमेट, जिला राजसमंद, राजस्थान में वार्षिक समारोह 2021 सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करते हुए मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य और आकर्षित करते हुए कला का प्रदर्शन कर सबका मनमोह लिया। आयोजन में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि सरपंच सा. श्रीमती एजीबाई, विशिष्ठ अतिथि हरिसिंह रावत जोडलिया के सानिध्य में हर्षोउत्साह के साथ वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन संपन्न हुआ। विशेष रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा, अध्यापक गण सर्वश्री भंवरलाल पालीवाल व.अ., रतनलाल खटीक व.अ., मान सिंह राव व.अ., मनीष कटारिया व.अ. कन्हैयालाल जी, नानालाल जी, देवनारायण तेली, शंकरलाल खटीक, मुकेश शर्मा, मुकेश रावत, राजेंद्र कुमार शर्मा, कुलदीप जी, सोहनलाल, मांगीलाल जी, कालूलाल मीणा (पिओन), अध्यापिका श्रीमती रेखा देवी, अनीता खटीक, गांव के नागरिक बंधुओं में सर्वश्री देवीलाल जाट, घासीराम गायरी, उदयलाल माली, रमेश पालीवाल आदि इस समारोह में मौजूद थे। उक्त जानकारी पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवी श्री रमेश पालीवाल-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-पप्पू लाल कीर राजसमंद...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next