एप डाउनलोड करें

चारभुजा सेवा समिति वारणी की भागल में हिंडोला महोत्सव

राजसमन्द Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 18 Aug 2021 07:09 PM
विज्ञापन
चारभुजा सेवा समिति वारणी की भागल में हिंडोला महोत्सव
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर. चारभुजा सेवा समिति वारणी की भागल खमनोर के द्वारा श्रावण मास में हिंडोला महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव वारणी की भागल उनवास में समिप श्री चारभुजानाथ मंदिर पर विशेष नाव मनोरथ का आयोजन कल दिनांक 17 अगस्त 2021 मंगलवार शाम को संपन हुआ. जिसमें भक्तों द्वारा ठाकुर जी  को विशेष श्रृंगार धराया गया. ठाकुर जी दर्शनों लाभ और भजनों का मधुर संगम होने से भक्जजन झूम उठे. इस मौके पर सर्वश्री योगेश पालीवाल, प्रहलाद जी, तरुण जी, ओमप्रकाश जी, मांगीलाल जी, रघुनाथ जी, रतन जी, देवीलाल जी, प्रभुलाल जी, दिनेश जी, गिरिराज जी, महेश जी, कमलेश जी, धर्मनारायण जी, भावेश जी, रोहित जी, पियुष जी, हितेश जी, पवन जी, पंकज जी, हितेश जी, विशाल जी, खुशाल जी सहित अनेक भक्तजनों ने सहयोग किया. इस मौके पर मातृशक्ति मंडल ने भी ठाकुर जी के भजनों पर खुब रसपान कर आनंद उठाया. शाम के समय भगवान ठाकुर जी की पूजा-अर्चना के साथ भव्य आरती के पश्चात मनोरथ संपन्न हुआं. उक्त जानकारी चारभुजा सेवा समिति वारणी की भागल खमनोर एवं पालीवाल समाज के जागरूक समाजसेवी श्री योगेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.

चारभुजा सेवा समिति वारणी की भागल में हिंडोला महोत्सव

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next