एप डाउनलोड करें

सोन चिड़िया मेरी बिटिया अभियान के तहत लगाये बर्ड हाउस पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा

राजसमन्द Published by: Nilesh Paliwal Updated Sat, 29 Jun 2024 12:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पेड़ पौधे जीवन की वो इकाई है, जिसके कारण पृथ्वी पर जीव-जन्तुओं का अस्तित्व है 

Nilesh Paliwal

राजसमन्द. कॅरियर संस्थान राजसमन्द द्वारा सोन चिड़िया मेरी बिटिया अभियान को लेकर राजसमन्द की नौ चोकी पाल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघटनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सीड्स बॉल अभियान, बेटियों के नाम से पोधे लगाना को लेकर चर्चा की गई।

साथ जी जिले के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियो से मिलकर उन्हें आगामी कार्यक्रमों से अवगत करवाने के साथ कई जगह गोरेया के संरक्षण के लिए विभिन स्थानों पर बर्ड हाउस लगाये गए और आम जन को वितरित किये गए। इस अवसर पर कॅरियर संस्थान राजसमन्द के सदस्यों ने राजसमन्द पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महेंद्र पारिख सहित कई अधिकारियो को बर्ड हाउस भेंट किये।

राजसमन्द पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने संस्थान के इन सभी कार्यो को लेकर अपने सुझाव प्रदान किये और सीड्स बॉल कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताते इसे विभाग के साथ मिलकर करने का आग्रह किया। कॅरियर संस्थान राजसमन्द की अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल ने बताया की पक्षी मिट्टी को उर्वर बनाने में मदद करते हैं साथ ही पक्षी जगत में जैव विविधता को बढ़ावा देते हैं। मंडल उपाध्यक्ष गुंजन शर्मा द्वारा सभी को आगामी पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों से अवगत करते हुए कहा की पेड़-पौधे जीवन की वो इकाई है। जिसके कारण पृथ्वी पर जीव-जन्तुओं का अस्तित्व है।

इस जीवन का आधार है जो प्रकृति के आंचल में फल-फूल रही है। वर्तमान में यह चिंता का विषय है कि जिस प्रकृति ने मनुष्य को सब कुछ दिया है और हम प्रकृति को क्या दे रहे हैं। आज के समय में पेड़-पौधों की जगह प्लास्टिक ने ले ली है। इस अवसर पर सरंक्षक महेश पालीवाल, सचिव नीलेश पालीवाल, किरण गोस्वामी, मीनल पालीवाल, बिंदु वैष्णव, रीनू शक्तावत, नंदनी पालीवाल, निकिता पालीवाल सहित संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next