एप डाउनलोड करें

एक शाम पाटिया महादेव के नाम पर भजन संध्या कल : धूमधाम से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

राजसमन्द Published by: प्रकाश प्रजापती Updated Fri, 17 Feb 2023 09:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रकाश प्रजापती...✍️

राजसमंद :

राजस्थान के शहर में कई प्रसिद्व मंदिरों में से एक प्रसिद्व मंदिर राजसमंद जिले के गांव बामन टूकड़ा की पावनधारा पर विराजमान हैं. अपने आप को धान्य धरा-धरती नमकीन सूरत द्वारा आयोजित प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव कल दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार रात्री 8 बजे से एक शाम पाटिया महादेव जी के नाम विशाल भजन आयोजित होगी. 

आयोजक पालीवाल समाज के प्रसिद्व समाजसेवी श्री शंकरलाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि को सुबह से ही पाटिया महादेव शिवलिंग पर होगा रुद्राभिषेक के साथ भगवान शिव की विशेष आराधना पुजा होगी. महशिवरात्रि पर्व श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

धूमधाम से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर होते हुए विशाल शोभायात्रा निकलेगी जो गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए पवित्र स्थान पाटिया महादेव के दरबार में पहुंचेगी. जिसके लिए व्यापक स्तर पर अंतिम दौर की तैयारियां चल रहीं हैं.

वही भजन संध्या मे न्यू राजस्थानी म्युजिकल ग्रुप भीलवाड़ा व जयमाला म्युजिकल ग्रुप, मुंगाणा न्यु राजस्थानी म्युजिकल ग्रुप, बैकुंठ धाम भीलवाड़ा के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक जगदीश वैष्णव मुंगाणा एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव अहमदाबाद, राजकुमार एंड पार्टी द्वारा सहित राजस्थान के कई जाने माने प्रख्यात कलाकारो द्वारा भक्तिमय अपनी मनमोहक भजनो की शानदार प्रस्तुतियां पेश की जाएगी. 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व व ‌विशाल भजन संध्या, महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में समस्त बामन टुकड़ा ग्रामवासी एवं नवयुवक मंडल, बालाजी मित्र मडल अंतिम दौर की तैयारियो में जूटे हूए हैं. मंच का संचालन विनायक जोशी खैमली द्वारा किया जायेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next