सेमा। सेमा ग्राम पंचायत क्षेत्र के खेड़ी राजस्व गांव में स्थित प्रसिद्ध एवं प्राचीन खेड़ी बावजी मंदिर प्रांगण में रविवार को राज्य पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं मंत्री जगमोहन सिंह बघेल ने ग्राम पंचायत सेमा व पशूपालन विभाग राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय पशूपालक जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि के रूप संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्वयं एक पशूपालक व किसान का बेटा हूं । उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही श्रमिक कार्ड योजना, भामाशाह योजना, पालनहार योजना, पेन्शन योजना, पशूधन विकास योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना,टिकाकरण,उत्तम नस्ल की बकरी वितरण योजना, कृत्रीम गर्भाधान, मुर्गी पालन के साथ मूंहपका, खूरपका,खरवारोग टिकाकरण योजनाओं सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत से जानकारी प्रदान करते हुए इन योजनाओं का पात्र व्यक्तियों व परिवारों को लाभ दिलाने के लिए सरकारी कर्मचारियों, विभागीय अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से आह्वान किया ।
राजस्थान पशूधन विकास बोर्ड जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता डाॅ नरेन्द्र शर्मा संयुक्त निदेशक पशूपालन विभाग राजसमंद ने की। अतिरिक्त निदेशक लक्ष्मणलाल राठोड, खमनोर प्रधान शोभा पुरोहित, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष सोहनसिंह राजपूत, सेमा सरपंच मनू गायरी, वार्डपंच रविन्द्र श्रीमाली, खेड़ी बावजी मंदिर के भोपाजी नारायण लाल गायरी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर सेमा सरपंच मनू गायरी ने पंचायत मुख्यालय पर स्थित पशू ओषधालय में कई सालों से रिक्त पड़े पशू चिकित्सक के पद को शिघ्र भरने व पशूधन संरक्षण व संवर्धन के लिए गौशाला निर्माण की स्वीकृति की माँग की। डॉ जगदीश जिनगर पशू चिकित्सक राजसमंद ने मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा पशूधन बिमा योजनान्तगर्त बड़ा भाणुजा निवासी संतोषीदेवी व सादड़ी देवगढ निवासी कालीदेवी को पन्द्रह- पन्द्रह हजार रुपये एवं देवगढ निवासी ददुदेवी को पच्चीस हजार रुपये के चैक वितरित किए गए । पशूपालको को पशूधन विकास बोर्ड जयपुर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मुख्य वक्ता महेन्द्र सिंह सोलंकी ने पशूपालको को पशूपालन के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए जीवन स्तर को उपर उठाने का भी आह्वान किया गया । इस मौके पर पर जन प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने म॔त्री बघेल को सामुहिक रूप से ज्ञापन सौंपते हुए सेमा पशू ओषधालय को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिलाने रिक्त पदों को भरने , सेमा में पशूपालको की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए मिनी डेयरी प्लांट लगवाने के साथ खमनोर ब्लाॅक स्तर पर विशाल पशु मेले का आयोजन की स्वीकृति की पुरजोर मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर सलोदा पुर्व सरपंच देवीलाल गायरी, सेमा पुर्व उप सरपंच शंकरलाल गायरी, वार्डपंच रविन्द्र श्रीमाली, भैरूलाल सैन, भुरसिहं गोड़, भाजयुमो ग्रामीण मणडल नाथद्वारा अध्यक्ष संदीप श्रीमाली सहित सैकड़ों पशूपालक,भुमिपुत्र भी उपस्थित थे। खमनोर पशू चिकित्साधिकारी कुलदीप कोशिक ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन सेमा पीईईओ मुकेश पालीवाल ने किया ।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Mahaveer Vyas...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*