मचीन्द । (राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली सेमा) खमनोर सीबीईओ कार्यालय अन्तर्गत राउमावि मचीन्द का गुरुवार को प्रातः ग्यारह बजे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. शिवकुमार व्यास ने राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिले में चल रहे स्माइल दो कार्यक्रम का फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी श्री शिवकुमार व्यास ने विद्यालय में संचालित स्माइल दो संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों, खाधान्न वितरण, विद्यालय अभिलेखों, मोबाईल पर ऑनलाइन शिक्षण कार्य के साथ नियमित गृहकार्य जाँच आदि का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों व कक्षाध्यापको को विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अधिकारी ने एबिएल कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष के साथ विद्यालय परिसर की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था देखकर विद्यालय प्रशासन की तारीफ भी की। इस मौके पर शिक्षाधिकारी के प्रथम बार मचीन्द विद्यालय आगमन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता दैया व प्रथम सहायक श्री गोपालकृष्ण पालिवाल ने मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर कर स्वागत अभिनंदन किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406