एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : कोरोना का तुफान जारी : 560 नए संक्रमित मरीज मिले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

इंदौर Published by: Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal Updated Thu, 03 Dec 2020 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 2 दिसंबर 2020 बुधवार को इंदौर में 560 नए संक्रमित मरीज पॉजिटिव के मामले सामने आए वही लगातार दो सप्ताह से 500 से अधिक संक्रमित मरीज आने के बाद भी इंदौर वाले लापरवाह बने हुए है। प्रतिदिन आंकड़े चौंकाने वाले समाने आ रहे है। बुद्विजीवियों को कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 4822 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 2580 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4226 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 43846 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 36 है। कल तक कुल 771 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4638 हो गई है। 243 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 3837 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 523385 तक पहुंच गई। जनता से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगाकर बाहर लिकले, सामुहिक आयोजन से दुरी बना कर चले...आज है तो कल है, की तर्ज पर शासन के निर्देशानुसार गाइडलाइन का पालन करें। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal ...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next