चारभुजा : चारभुजा में अन्न कूट महोत्सव तीन क्विंटल चावल सहित छप्पन भोग सामग्री को लूटने की परम्परा बखूबी तरहा से निभाई गई. मेवाड़ के चारधाम में से एक प्रसिद्व मंदिर श्री चारभुजा नाथ-गढबोर, राजस्थान में परंपरानुसार अन्नकूट महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ. जहां भील आदिवासी समाज के श्रद्धालुओं परिजनों के साथ मंदिर परिसर में अपनी वेशभूषा पहनकर पहुंचे और अन्न कूट लूट कर अपने परिवार जन व रिश्तेदारों में वितरित कर दिया.
मंदिर में पुजारियों व सेवको द्वारा अन्न कूट की सामग्री को तैयार करके मंदिर के बाहर चौक में रखा गया. जहा लगभग तीन क्विंटल से अधिक चावल व 56 भोग सामग्री व कदू की सब्जी रखी गई. बाद में गर्भगृह से ठाकुर के बाल स्वरूप को भोग सामग्री के पास विराजित किया गया. महाप्रसादी की पूजा-अर्चना कर आरती की गई ओर भील आदिवासी समाज के लिए मंदिर के मुख्य दरवाजे खोले गए और मंदिर में प्रवेश कर छप्पन भोग व चावल लूटे.
बता दे: लूटी हुई यह सामग्री भील आदिवासी अपने रिश्तेदार व परिवार जन मे बाट देते हैं. मान्यता है कि इस प्रसाद से उनके घरों में सुख समृद्धि एवं शांति बनी रहती है. भोग सामग्री इतनी ज्यादा होती है कि मंदिर में एक छोटा टीला बन जाता है. भोग में गन्ने फल फ्रुट, ड्राई फ्रुट्स, भी रखे जाते हैं.