एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर

राजसमन्द Published by: pavan paliwal Updated Thu, 09 Mar 2017 05:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जन्म दिवस पर भाजयुमो राजसमंद ग्रामीण मंडल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 45 यूनिट रक्त जरुरतमंदों के लिए संग्रहित कर प्रेषित किया गया। जिला प्रवक्ता अरविन्द सिंह भाटी ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, राजसमन्द विस्तारक आजाद शर्मा एवं शिविर प्रभारी डॉ संदीप शर्मा के सान्निध्य में यह शिविर एमड़ी ग्राम पंचायत के सामुदायक भवन में रखा गया। शिविर में 45 यूनिट रक्तदान के अलावा 64 युवकों ने संकल्प पत्र भरे है जो आवश्यकता पडऩे पर रक्तदान करेंगे। इस अवसर रक्तदाता प्रेरक बृज लाल कुमावत, तकनीशियन जितेन्द्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष हितेश पालीवाल, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, महामंत्री सुरेश कुमावत, उप सरपंच नानालाल कुमावत, किशन कुमावत, चंपालाल कुमावत, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार राजे के जन्म दिवस पर किया रक्तदान युवा मोर्चा चारभुजा द्वारा तुलसी विहार रिछेड़ मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। चारभुजा मण्डल अध्यक्ष देवीलाल सेवक ने बताया कि शिविर में युवाओं ने 40 यूनिट रक्त दान किया तथा 121 संकल्प पत्र भरे। सभी ने मुख्यमंत्री के लिए दीर्घायु की कामना की। शिविर में जिला महामंत्री गोपाल गुर्जर, जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, प्रदेश विस्तारक आजाद शर्मा, चारभुजा मण्डल अध्यक्ष भोपालसिह सोलंकी, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पूनाराम शिरवी, कुम्भलगढ़ प्रधान बाबूसिह दसाणा, उप प्रधान नारयणसिह सोलंकी, ओलादर मंडल अध्यक्ष भैरूसिह खरवड़, दिनेश सेन, शिवराज जोशी, योगेश सोनी, रतन रेबारी के अलावा आरके हॉस्पीटल से रक्तदान प्रभारी एमटी मीणा, नियमित रक्तदाता देवीलाल रेबारी उपस्थित थे ।

राजसमंद। मुख्यमंत्री के जन्म दिन आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते कार्यकर्ता-फोटो-सुरेश भाट

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next