एप डाउनलोड करें

युथ चलो बूथ अभियान पर चाय पर चर्चा हुई

राजसमन्द Published by: देवनारायण पालीवाल Updated Thu, 16 Feb 2017 02:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। युथ चलो बूथ अभियान के तहत भाजयुमो राजसमंद द्वारा हर मंडल एवं घर जाकर विस्तारक श्री आजाद शर्मा एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में बूथ को मजबूती को लेकर तथा प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्य को लेकर जनता के बीच जाकर विभिनन योजनाओं के लाभ जनता को दिलाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । इस दौरान केलवाड़ा,खमनोर, नाथद्वारा, रेलमंगरा, कांकरोली, राजसमंद नगर एवं राजसमंद सहित विभिन्न ग्रामीण मंडलो पर बैठके आयोजित हुई साथ ही विभिन्न बूथों पर जाकर कार्यकर्ताओ ने की चाय पर चर्चा। इस दौरान सर्वश्री जिला उपाध्यक्ष हितेश पालीवाल, महामंत्री गोपाल गुर्जर, आईटी संयोजक मुकेश तेली सहित कई पदाधिकारियो व जनप्रतिनिधियो की मौजदुगी रही।

www.paliwalwani.com

देवनारायण पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next