एप डाउनलोड करें

श्री राजेश जोशी दुसरी बार राजस्थान ग्राम सेवक संघ के जिलाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

राजसमन्द Published by: देवनारायण पालीवाल Updated Sun, 08 Jan 2017 10:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद (राज.)। राजस्थान ग्राम सेवक संघ राजसमंद के चुनाव चारभुजा स्थित रोकड़िया हनुमान मंदिर परिसर में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी श्री विशाल वैष्णव और पर्यवेक्षक श्री योगेश सैनी ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिलाध्यक्ष पद पर दुसरी बार श्री राजेश जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। एवं सर्वश्री उपाध्यक्ष-घनश्यामसिंह राव, जिला मंत्री-रामसिंह चैहान, कोषाध्यक्ष-दिनेश वर्मा, उपाध्यक्ष-बद्रीलाल गुर्जर और फतहसिंह रावत, संयुक्त मंत्री-विक्रमसिंह और प्रदेश प्रतिनिधि मुरलीधर पांड्या को बनाया गया। आमेट ब्लॉक अध्यक्ष चंपालाल कुमावत, मंत्री अशोक, भीम अध्यक्ष मोहनसिंह, मंत्री महेंद्र भावरिया, देवगढ़ अध्यक्ष भगवतसिंह धाबाई और मंत्री गोवर्धनलाल सालवी, खमनोर अध्यक्ष बालमुकुंद माली और मंत्री जितेंद्रसिंह झाला, कुंभलगढ़ अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुमावत और मंत्री विजेंद्रसिंह शेखावत, रेलमगरा अध्रूक्ष प्रकाशसिंह देवड़ा और मंत्री किशनलाल जाट एवं राजसमंद अध्यक्ष कर्णसिंह राव और मंत्री अंबालाल भोई को बनाया गया।

पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई

श्री राजेश जोशी के निर्विरोध के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज राजसमंद, कांकरोली, नाथद्वारा, उदयपुर, पाली, जयपुर, इंदौर, भोपाल सहित कई गांव में हर्ष की लहर छा गई। श्री राजेश जोशी सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को विभिन्न संगठनों सहित कई राजनेताओं में सर्वश्री श्यामसुंदर पालीवाल, हेमंत पालीवाल, शिवशंकर पुरोहित, गोपेश बागोरा, देवकिशन पालीवाल, भरत पालीवाल, सुधीर पुरोहित, मुकेश राही, नानालाल जोशी, कमल मानव पालीवाल, नरेन्द्र पालीवाल, शरद बागोरा, गणेश पालीवाल, धीरज पुरोहित, नर्मदाशंकर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, राखी पालीवाल, प्रेमलता पालीवाल, इंदौर से दिनेश जोशी (दिग्गज), सुरज जोशी, राजु जोशी, महेश जोशी, सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, ललित पुरोहित, भावेश दवे, दिनेश जोशी, विनोद जोशी, पंकज पालीवाल, राजेश बागोरा, तरूण पालीवाल सहित अनेक साथियो ने बधाई दी।

मीडिया ग्रुप ने दी बधाई

पालीवाल वाणी, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, हल्दी घाटी प्रेस क्लब, राजसमंद टाइम्स, न्यूज एनटीडी राजसमंद, मेनारिया संदेश समाचार पत्र, नवदुर्गा मीडिया, खबरें तेज रफतार से, सिंघम पत्रिका न्यूज, मारो राजस्थान, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, पालीवाल कम्यूनिकेशन, पालीवाल दिशा, परशुराम संदेश, एमपी समाचार टाइम्स, संवाददाता मध्यप्रदेश, ग्रामीण अंचल खबरें, परशुराम संदेश, ऊँकारेश्वर न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, इंदौर न्यूज, एसआर न्यूज रिर्पोटर मध्यप्रदेश की ओर से श्री राजेश जोशी एवं निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-देवनारायण पालीवाल
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next