राजनगर। भारत विकास परिषद जिला शाखा का मकर सक्रांति स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को दोपहर दो बजे राजनगर सौ फिट रोड़ स्थित भिक्षु निलयम प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। सचिव जयप्रकाश मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में परिषद परिवार के सभी सदस्य परिवार भागीदारी करेंगे। इसके अन्तर्गत बच्चों व महिलाओं के लिए सितोलिया, मारदड़ी, कुर्सी रेस, पतंगबाजी सहित विविध प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति से जुड़ी परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा बाल पीढ़ी को इन परम्पराओं से रूबरू कराकर इससे जोडऩे के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही शाम को परिषद की वार्षिक बैठक आयोजित होगी जिसमें संस्था को और अधिक मजबूत व क्रियाशील बनाने तथा परिषद के माध्यम से संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों के प्रभावी संचालन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर रूपरेखा बनाई जाएगी।