एप डाउनलोड करें

चिकित्सा मंत्री से चिकित्सा शिविरों में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने का किया आग्रह

राजसमन्द Published by: Sanjay paliwal raj. Updated Mon, 26 Dec 2016 08:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद(न्यूज सर्विस)। राजनगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ को पत्र प्रेषितकर राज्य के बाहर के निजी चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण एवं परामर्श के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी से रोगियों को बचाने की अपील की। पत्र में बताया गया कि राज्य के बाहर स्थित निजी चिकित्सालय के चिकित्सक राज्य में अनेक स्थानों पर अपनी मार्केटिंग के लिए पूर्ण व्यावसायिक दृष्टिकोण रखते हुए नि:शुल्क रोग परीक्षण एवं परामर्श शिविर के बहाने रोगी को भ्रमित कर उनके चिकित्सालय में बुलाया जाता है। भोले भाले रोगियों की भारी भरकम खर्च पर अनावश्यक जांचे करवा ली जाती हैं। अन्य चिकित्सालयों की रिपोट्र्स को नकारते हुए नई रिपोर्टे कराई जाती है। कई बार ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं होने की स्थिति में भी ऑपरेशन कर लिए जाते हैं। वहीं पत्र में चिकित्सालय एवं चिकित्सकों द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले शिविरों के लिए स्पष्ट मार्गदर्शिका जारी किए जाने की मांग की गई।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next