एप डाउनलोड करें

अजय कोठारी ने आईईएस में प्राप्त की 12 रैंक

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Thu, 15 Dec 2016 08:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद(राज.)। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में राजनगर निवासी अजय कोठारी पुत्र प्रेम कोठारी ने अखिल भारतीय स्तर पर 12वां स्थान हासिल कर प्रदेश एवं जिले का नाम घोषित किया है। कोठारी ने इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन ब्रांच में यह रैंक हासिल की है। आशीष दक ने बताया कि अजय की इस परीक्षा में दूसरी बार रैंक लगी है, इससे पहले भी वह इस परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल का चुके है। परीक्षा के दौरान चिकन फोक्स की बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद कोठारी ने यह सफलता प्राप्त की है। कोठारी की इस कामयाबी से पूरे समाज एवं मित्रों में खुशी की लहर फैल गई।
पालीवाल वाणी समाचार पर एवं राजसमंद मिडिया प्रभारी सुरेश भाट ने श्री अजय कोठारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी। फोटो- अजय कोठारी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next