एप डाउनलोड करें

राज्य पुरस्कार रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर 22 से

राजसमन्द Published by: kamlesh paliwal Updated Sun, 21 Aug 2016 11:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर की ओर से 22 से 26 अगस्त तक स्काउट गाइड मण्डल प्रशि क्षण केन्द्र उदयनिवास उदयपुर पर आयोजित पांच दिसवीय मण्डल स्तरीय राज्य पुरस्कार रोवर्स एवं रेजर्स शिविर में जिले के एसएमबी स्नातकोतर महाविद्यालय एवं एसआरके महाविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स मण्डल स्तर के राज्य पुरस्कार रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिले के रोवर्स रेंजर्स शिविर में करेंगे प्रतिनिधत्व

सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि रोवर्स एवं रेंजर्स को शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इसी वर्ष राज्य पुरस्कार जांच एवं अभिषंशा शिविर आयोजित होगा जिसमें सफल रहनें पर राज्यपाल के हस्ताक्षर युक्त पुरस्कार रोवर/रेंजर बैज एवं प्रमाण पत्र 22 फरवरी 2017 को राज्य स्तर पर आयोज्य सम्मान समारोह में प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। शिविर के लिए प्रस्थान से पूर्व जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर रोवर्स रेंजर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित की गई जिसमें शिविर में सम्मिलित होनें से संबधित आवश्यक तैयारी, सामग्री एवं कार्य योजना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिले के यह रोवर्स रेजर्स शिविर में आयाजित रात्रि कालीन शिविर ज्वाल कार्यक्रम में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अपनी लोक संस्कृति एवं वेशभूषा का प्रदर्शन करेंगे।

न्यूज सर्विस

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next