एप डाउनलोड करें

ईसी जारी होने के बाद जल्द ही इनमें खनन शुरू

राजसमन्द Published by: kamlesh paliwal Updated Thu, 07 Jul 2016 01:53 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद (राज.)। जिले में बी टू श्रेणी की 226 और माइंसों को ईसी जारी जिलेमें बी टू श्रेणी की 226 माइंसों को ईजी मिल गई है। ईसी जारी होने के बाद जल्द ही इनमें खनन शुरू हो जाएगा। कलेक्टर अर्चनासिंह ने जिले में 226 खनन पट्टों में और ईसी जारी की। इससे पहले 197 माइंसों को ईसी जारी हो चुकी है। जिले में 110 माइंसें पहले से ही चल रही है। कलेक्टर ने बताया कि नए नोटिफिकेशन एवं क्लियरेंस के बाद 5 हैक्टेयर या कम क्षेत्र की ईसी जिला स्तर पर जारी की जा रही है। अब जिला स्तर पर शेष रहे 90 आवेदन पत्रों में भी एक सप्ताह में ईसी जारी कर दी जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next