राजसमंद। भारत विकास परिषद द्वारा सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर संयोजिका लता मादरेचा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक जून से सात जून तक प्रात: साढ़़े नो बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक अभिरूचि शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में डांस, गरबा, नेल आर्ट, क्वींलिंग ज्वेलरी, हेंडी क्राफ्ट, सॉफ्ट टॉयज, हेयर स्टाईल, स्टेेकिंग, सिलाई-कटिंग, मेनेजमेंट, ड्राईंग, केली ग्राफी, एक्यूप्रेशर से ईलाज आदि प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा सिखाए जाएंगे ।