एप डाउनलोड करें

चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Mon, 18 Jan 2016 06:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। नगर परिषद चुनाव के अन्तर्गत वार्ड 28 से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी पालीवाल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में सभापति आशा पालीवाल, प्रभु द्वारकाधीश मंदिर के मुखिया रामचन्द्र सांचीहर एवं मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल ने पूजा-अर्चना के बाद मोली बंधन खोलकर चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद प्रदीप पालीवाल, चुन्नीलाल पंचोली सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। इस दौरान सभापति ने नगर विकास की वर्तमान में चल रही गति को अनवरत बनाए रखने के लिए कांग्रेस को विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि निवर्तमान बोर्ड के कार्यकाल में नगर में रिकॉर्ड विकास कार्य कराए गए है तथा विकास को और आगे बढ़ाने के लिए हमें फिर से कांग्रेस का बोर्ड बनाना होगा। प्रत्याशी राजकुमारी पालीवाल ने भी पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान के लिए आह्वान किया। इसके बाद सभापति आदि ने वार्ड में जन सम्पर्क किया।

फोटो- वार्ड 28 में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करती सभापति आशा पालीवाल एवं अन्य अतिथि। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next