एप डाउनलोड करें

राजसमंद प्रिमियर फुटबॉल लिग नाईट प्रतियोगिता 25 जून से 5 जूलाई तक

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat...✍️ Updated Mon, 25 Jun 2018 03:21 AM
विज्ञापन
राजसमंद प्रिमियर फुटबॉल लिग नाईट प्रतियोगिता 25 जून से 5 जूलाई तक
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कांकरोली । राजस्थान की सबसे बडी ईनामी प्रिमियर फुटबॉल लिग 25 जून से 5 जूलाई तक बालकृष्ण स्टेडीयम कांकरोली में जिला फुटबॉल संघ एवं नगर परिषद द्वारा आयोजित कि जा रही है। संयोजक मनोज हाड़ा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस प्रतियोगिता में 1 लाख रूपये के पारितोषिक एवं नकद ईनाम दिये जायेगें। प्रतियोगिता में सिनियर वर्ग के अलावा अण्डर 10, अण्डर 14, अण्डर 17 वर्ग के मेचों का आयोजन होगा। जिला संघ अध्यक्ष घनश्याम बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजसमंद में फुटबॉल खेल को बढ़वा देने के लिये इस प्रोफेशनल मेचों का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता में हिरो आकाश गंगा, सचदेव फिटनेश, एमगोल्ड डवलपर्स, श्रीनाथ स्पोट्स, आरके क्लब, श्री मातेश्वरी एफसी, बीएमके ग्रुप केलवा, विश्वनाथ क्लब की टीमे भाग ले रही है, प्रतियोगिता की प्रत्यक टीम में जिले एवं राज्य के बाहर के खिलाडी भी भाग ले रहे है। संघ सचिव ललित साहू के अनुसार रात्रिकालिन आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के लिये नगर परिषद राजसमंद भी सहआयोजक होगा। तैयारी बैठक में सभापति सुरेश पालीवाल, हेमन्त पालीवाल, रूपेष व्यास, अशोक शर्मा, जाग्रत सनाढ्य, नितेष गारू, शंकर सचदेव, नरेश गारू, विध्याधर सालवी, राहुल, मनोहर सिंह, अनिल जेकब आदि उपस्थित थे।

हमारा सौभाग्य है...आपका साथ पाकर...धन्यवाद दिल से...✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next