राजसमंद। देश भर में चलाये जा रहे पंचक्रांति अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ग्राम पंचायत भाणा में मंगलवार को स्वछता क्रांति एवं कन्या क्रांति का कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, सरपंच भेरूलाल कुमावत, रामचंद्र कुमावत, श्याम कुमावत, विशिष्ठ अतिथि खुशकमल कुमावत एवं दिनेश कुमावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने की अध्यक्षता कर रहे जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में सभी अतिथियों के साथ मिलकर स्वछता अभियान के तहत भाणा पंचायत में 12-12 हजार के 40 चेक वितरण किए। स्वछता क्रांति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या क्रांति के कार्यक्रमो की जानकारी दी तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की पूर्ण जानकारी दी।