राजसमंद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान कें तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करनें तैयारियां शुरू हो गई है। तैयारी को लकर जनस्वाथ्य अभियांत्रिकी व भूजल मंत्री किरण माहेश्वरी, सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री हरिओम सिंह राठौड़, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा कि अध्यक्षता में तैयारी बैठक कृषि उपज मण्डी स्थित किसान भवन स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी, सभी मण्डल अध्यक्षों ने भी भाग लिया। बैठक में जिलाध्यक्ष शर्मा नें प्रदेश से मिले निर्देशो कि जानकारी दी, जिसमें उन्होनें 20 अक्टुबर सें 15 नवम्बर के बीच जिलें में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करनें, शिविर 3 दिन कि समयावधि का रहेगा कि जानकारी दी। जिस पर चर्चा उपरान्त 1, 2 व 3, नवम्बर कों उक्त शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शिविर में प्रत्येक मण्डल स्तर सें सभी जिला परिषद सदस्य, पचायत समिति सदस्य, पार्षद, विधायक सांसद, पूर्व विधायक, जिला कार्यकारिणी सदस्य, सहकारिता निकाय के चुने हुए जन प्रतिनिधि, व प्रतिष्ठित सक्रीय सदस्य भाग लेंगें। भाजपा मीडिया जिला संयोजक किशोर गुर्जर नें बताया कि बैठक में शिविर आयोजन कें लिए विभिन्न समितियां बनाई गई जिसमें भोजन, आवास, कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा, जल, मंच, सजावट, पंजीयन, मीडिया प्रबन्धन, कम्प्युटर ऑपरेटर, बुललेट बनाना वर्ग प्रमुख आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में मण्डल वार शिविर में भाग लेनें वाले सदस्यो कि सूचि तैयार कर 28 अक्टूबर तक जिलाध्यक्ष कों सूचि देने के लिए मण्डल अध्यक्षो कों निर्देश दिए। प्रदेश स्तर पर वक्ताओं कों भेजने पर भी चर्चा हुई। बैठक में सभी अतिथीयों व नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षो का स्वागत सम्मान हुआ। बैठक में जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, महामंत्री करणसिंह राव, महामंत्री श्यामसिंह झाला, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, उपाध्यक्ष भानु पालीवाल, उपाध्यक्ष गोविन्द सोनी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण परलीवाल, कोषाध्यक्ष मानसिंह बारहठ, देऊ बाई खटीक, प्रमोद गौैड़, गोपाल कृष्ण पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष हरिसिंह राव, बोथलाल जाट, प्रेम सुख शर्मा, महेन्द्र टेलर, महेश आचार्य, संजय सिंह बारहठ, अरूण बोहरा, अरूण मिश्रा, हृदयाल सिंह, प्रदीप काबरा, चन्दन सिंह, भैरू सिंह सुंखार, भोपाल सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह, व शरद बागोरा उपस्थित रहेें।