एप डाउनलोड करें

आज मनाया जाएगा वेलेंटाईन-डे

राजसमन्द Published by: suresh bhat Updated Wed, 14 Feb 2018 04:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। बुधवार को मनाए जाने वाले वेलेंटाईन-डे को लेकर पिछले एक सप्ताह में युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रोज-डे से शुरू हुआ सप्ताह प्यार का पर्व वेलेंटाइन-डे मनाने के साथ ही पूरा होगा। इस प्यार भरे पर्व को खास बनाने के लिए गिफ्ट शॉप में युवाओं की खासी भीड़ देखी गई। कोई चॉकलेट खरीदता नजर आया तो कोई टेडी, कोई म्यूजिकल गिफ्ट तो कोई फोटो फ्रेम खरीदारी करता दिखाई दिए। सभी अपनो के लिए कुछ खरीदने की चाह लेकर गिफ्ट आईटामें की दूकानों पर पहुंचे। युवाओं की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों में कई नए और आकर्षित गिफ्ट सजाए। सरगम गिफ्ट कॉर्नर के दुकानदार लोकेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष म्यूजिकल गिफ्ट, कार्ड, चॉकलेट, फोटो फ्रेम और सिल्वर ज्वैलरी की मांग ज्यादा रही। इस साल गिफ्ट से अधिक कार्ड की बिक्री ज्यादा देखी गई। वेलेंटाइन डे के कार्ड 60 रुपए से लेकर 2 हजार रुपए तक के बिके। प्यार और मोहब्बत का प्रतीक माने जा रहे वेलेंटाइन-डे पर खरीदारी करने आए निखिल कच्छारा ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि यह पर्व प्रेमी जोड़े ही मनाएं। माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी और यार-दोस्तों को गिफ्ट देकर वेलेंटाइन-डे मनाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर वेलेंटाइन डे को कई संगठनों ने माता-पिता पूजन के दिवस में भी मनाना शुरू किया है। बुधवार को कई स्कूलों और मोहल्लों में बच्चों से अपने माता-पिता की पूजा करा यह पूर्व मनाया जाएगा। जिससे बच्चो में माता-पिता और बड़ों के प्रति अच्छे संस्कार पैदा हों।
राजसमंद। वेलेंटाईन-डे को लेकर गिफ्ट की दूकान से टेडी की खरीदारी करता युवक। फोटो-सुरेश भाट

 पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next