राजसमंद। राज्य में युवा बेरोजगारी के विरोध में शुक्रवार शाम पांच बजे कांकरोली चौपाटी पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर बेचे। जिला मुख्यालय पर युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह राठौड़ एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश भार्गव की अगुवाई में युवा कांग्रेस राजसमंद विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह के बचकाने बयान बेरोजगार युवाओं को पकोड़ा तलने की सलाह देने के विरोध में युवाओं द्वारा पकोड़े की स्टॉल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेण्डर, भट्टी और कड़ाही का बंदोबस्त किया, लेकिन बेसन और तेल कोई नहीं लाया। ऐसे में कार्यकर्ता एक-दूसरे का मुंह ताकते हुए इंतजार करते रहे कि कौन बेसन व तेल लाए और बैठे रहे। विरोध प्रदर्शन को आए कार्यकर्ताओं को लगभग पौने घण्टे इंतजार करना पड़ा। बाद में तेल और बेसन मंगवाकर भजिए तलना शुरू किया। यहां कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी पर कटाक्ष करते हुए लोगों को पकौड़े खरीदने के लिए आवाज लगाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के बेरोजगार युवाओं को पकौड़ा तलने की सलाह देने के बयान के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं ने पकोड़े बेचने के लिए स्टॉल लगाकर पकोड़े बैचे। इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, जिला सचिव भगवत सिंह गुर्जर, कुलदीप शर्मा, प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, पूर्व युकां जिलाध्यक्ष मनीष सिंह राठौड़, एससी विभाग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़, शंकर सचदेव, पार्षद नंदकिशोर कुमावत, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गणेश कुमावत, नगर अध्यक्ष पिरू खींची, महेश सेन, नरेंद्रसिंह चौहान, कमलेश पालीवाल, इन्द्र कुमार जोशी, समीर सुराणा, रिषभ जडिय़ा, दिलीप जोशी, यशपालसिंह चारण, हीरालाल सेन, छगन गाडरी, नरेंद्र पूर्बिया, राकेश खटीक, मनोज पोरवाड़, मनीष पालीवाल, आनंद जोशी, राहुल पालीवाल, नवल देवड़ा, जगदीश नुवाल, पंकज जोशी, मकबूल सिंधी, हिम्मत किर, राजकुमार बागोरा सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#राजसमंद। कांकरोली चौपाटी पर पकोड़े बेचकर मोदी सरकार का विरोध जताते कांग्रेस कार्यकर्ता। फोटो-सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...