केलवा। मेवाड़ की पावन धरती राजसमंद जिले के बामन टूकड़ा गांव की धान्य धरा धरती के नमकीन-सुरत द्वारा आयोजित प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि महोत्सव 13 फरवरी मंगलवार रात्रि 8 बजे से एक शाम पाटिया महादेव जी के नाम विशाल व भव्य भजन संघ्या आयोजित होगी। धरती के नमकीन-सुरत के आयोजक सर्वश्री चतुर्भूज दवे, शंकरलाल दवे, भगवान दवे एवं माण्डावत परिवार ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिरात्रि के पर्व पर विशाल भजन संध्या में न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा के बैनर तले राजस्थान के सुप्रसिद्व लोक भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मूंगाणा व बालोतरा, जोधपुर की धरती से सुप्रसिद्व भजन गायिका माधूरी वैष्णव व सोनू कुंवर व मनोज रिया एंड ग्रुप दिल्ली द्वारा झांकी व बाल नृत्यांगना सृष्टि सूथार (बालोतरा) व राजस्थान के कई जाने-माने प्रख्यात कलाकारो द्वारा भक्तिमय अपनी स्वर लहरियां बिखरेंगे ओर कला का प्रदर्शन भी करेगे। प्रस्तुतिया व झांकीयो से अपनी मनमोहक भंजनो की प्रस्तुतियां दी जाएगी। धरती के नमकीन एवं कार्यक्रम आयोजक ने अधिक से अधिक संख्या में पाटिया महादेव के दरबार में जूटने का आव्हान किया है। इस विशाल भजन संध्या व महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल सफल बनाने की तैयारी में नवयुवक मंडल व बालाजी मित्र मडल व समस्त बामन टूकड़ा ग्रामवासी व्यापाक तैयारियो मे लगे हूए है। यह जानकारी मीडिया प्रवक्ता श्री प्रकाश प्रजापती, सुरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पाटीया महादेव मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान एवं अभिषेक का आयोजन होगा। बाबा भोलेनाथ के मंदिर को गुलाब व अन्य नाना प्रकार के हार फूल द्धारा मंदिर को सजाया जायेगा। विशेष रूप से रात्रि को नौ बजे, मध्य रात्रि 12 बजे, तीन बजे एवं सुबह पांच बजे महाआरती भी होगी।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एक शाम पाटीया महादेव जी के नाम पर रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या मेवाड़ के सुप्रसिद्व लोक भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मूंगाणा व बालोतरा, जोधपुर की धरती से सुप्रसिद्व भजन गायिका माधूरी वैष्णव व सोनू कुंवर व मनोज रिया एंड ग्रुप दिल्ली द्वारा झांकी व बाल नृत्यांगना सृष्टि सूथार (बालोतरा) व राजस्थान के कई जाने-माने प्रख्यात कलाकारो द्वारा भजनो के साथ में मटकी नृत्य व शिव बारात की प्रस्तुति आयोजन की संभावना है। धरती के नमकीन-सुरत निवेदक के रूप में सर्वश्री भगवान दवे, चतुर्भूज दवे, लेहरीलाल दवे, जगदीश दवे, पंकज जोशी, सुरेश दवे भरत दवे, भैरूलाल दवे, अमृतलाल दवे, जमनालाल दवे, सतीश दवे, पत्रकार प्रकाश प्रजापती ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-प्रकाश प्रजापती, सुरेश दवे
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...