राजसमंद। श्रीनाथ ग्रुप कांकरोली के तत्वाधान में दो दिवसीय संभाग स्तरीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता बालकृष्ण विद्याभवन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल द राजसमंद स्पॉर्टन की टीम ने देवगढ़ की टीम को हराकर जीता। श्रीनाथ ग्रुप अध्यक्ष श्री रमेश मालवीय, सचिव श्री आशीष पालीवाल ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि दो दिवसीय संभाग स्तरीय बॉस्केटबाल प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग से 10 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रथम सेमीफाइनल देवगढ़ और भीलवाड़ा के बीच हुआ। जिसमें देवगढ़ विजेता रहा। इसी प्रकार दूसरा सेमीफाइनल द राजसमंद स्पॉर्टन और श्री जी क्लब नाथद्वारा के मध्य खेला गया। जिसमें द राजसमंद स्पॉर्टन ने जीता। इसके बाद देवगढ़ और स्पॉर्टन के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें कड़े मुकाबले के बीच 74-73 स्पॉर्टन राजसमंद ने एक अंक के नजदीकी अंतर से देवगढ़ को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को 21 हजार नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। देवगढ़ के श्री आशीष त्रिवेदी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित हुए। समारोह की अध्यक्षता श्री विनोद सनाढ्य ने की। मुख्य अतिथि सर्वश्री समाजसेवी मांगीलाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि रोहित बडोला, शंकर सचदेव, देवेंद्र गुर्जर, फिटनेस बाइट हेल्थ क्लब से नरोत्तम पालीवाल , ओलंपिया जीम के अंकित पालीवाल, उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेल) माध्यमिक शिक्षा ईश्वर सिंह राव, जिला फुटबॉल संघ सचिव मनोज हाड़ा, शारीरिक शिक्षक मुकेश पालीवाल, प्रमोद पूर्बिंया रहे। अतिथियों का स्वागत श्रीनाथ ग्रुप के अध्यक्ष श्री रमेश मालवीय, सचिव श्री आशीष पालीवाल, श्री नीतिन चौधरी, श्री सुनिल पंथी, इरफान भाई ने किया। द राजसमंद स्पॉर्टन क्लब टीम को पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...