राजसमंद/ नाथद्वारा। वंदे मातरम की 143वीं वर्षगांठ पर शाम छह बजे अलोक संस्थान द्वारा नाथद्वारा श्रीनाथ मंदिर परिसर स्थित चौपाटी पर आओ गाए वंदे मातरम् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, बजरंग दल, व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद्, मंदिर मंडल के प्रतिनिधि व छात्र छात्राओं सहित सैंकड़ों नगर वासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता की आरती के साथ की गई। कार्यक्रम में भारत माता के रूपरूप में 9 कन्याओं ने ध्वजारोहण किया। अतिथियों ने भारत माता की पेंटिंग का विधिवत लोकार्पण किया तथा आरती उतारते हुए दीप दान किया गया। इस दौरान डॉ. कुमावत एवं विद्यालय प्रशासन ने सभी को स्वच्छता बनाए रखने, पर्यावरण संरक्षण, कन्या भु्रण हत्या रोकने आदि की शपथ दिलाई। इसके बाद बाद सभी ने तिरंगा हाथ में लेकर एक साथ सावधान की मुद्रा में खड़े होकर राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
फोटो-राजसमंद। वंदे मातरम का गान कार्यक्रम को सम्बोधित करते संस्था निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत उपस्थित गणमान्य। फोटो-सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...